प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रमुख अभियंता के. के. कटारे ने जशपुर जिले के मनोरा में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना के अंतर्गत पहुंचविहीन पहाड़ी क्षेत्र में बनायी जा रही सड़को का किया निरीक्षण,अधिकारी एवं ठेकेदार को गुणवत्तपूर्वक कार्य करने के दिये गये शख्त निर्देश के.के. कटारे

जशपुर :-ग्रामीण सड़क संपर्क न केवल आर्थिक और सामाजिक सेवाओं तक पहुँच को बढ़ावा देकर ग्रामीण विकास का एक प्रमुख घटक है पीएमजीएसवाई का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क रहित बस्तियों को एक बारहमासी सड़क के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करना है जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा में पी.एम. जनमन अंतर्गत स्वीकृत कुल 09 सड़कों के माध्यम से 13 PVTG बसाहटों को पक्की सड़क से जोड़ने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रमुख अभियंता के. के. कटारे द्वारा जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना के अंतर्गत पहुंचविहीन पहाड़ी क्षेत्र में बनायी जा रही दो सड़को का निरीक्षण किया गया तथा सड़क कार्य को गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समयावधि मार्च 2025 तक पूर्ण करने के शख्त निर्देश दिये गये।
प्रमुख अभियंता द्वारा सड़क एल 042 से महरंगपाठ, लम्बाई 6.30 कि.मी. एवं एल. 042 से नवाझर लम्बाई 7.70 कि.मी. का निरीक्षण किया गया। सुदूर पहाड़ी इलाके में बसे विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति जो महरंगपाठ तथा इस मार्ग से लगे अकरीकोना एवं नवाझर में निवासरत हैं उन्हे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेगी। एल.042 से महरंगपाठ एवं एल.042 से नवाझर सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त दोनो सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स अभय कन्ट्रक्शन, जशपुर द्वारा किया जा रहा है।
विकासखण्ड मनोरा अंतर्गत 5 वर्ष नवीनीकरण संधारण अंतर्गत सडक लकवाकोना से सोनक्यारी, लम्बाई 23 कि.मी. के संधारण कार्य के निरीक्षण के दौरान सड़क के शोल्डर पर घास की सफाई एवं सड़क के दोनो ओर वृक्षो की पुताई करने के शख्त निर्देश दिये गये।
इस क्रम में प्रमुख अभियंता द्वारा विकासखण्ड दुलदुला अंतर्गत मकरीबंधा से दुलदुला मार्ग के आर.डी. 2050 मी. पर श्रीनदी पर निर्माणाधीन 80 मी. के वृहद पुल का निरीक्षण किया गया। प्रमुख अभियंता के. के. कटारे द्वारा निर्माण कार्य के सभी ठेकेदारों एवं अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं समयसीमा में पूर्ण करने के शख्त निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सोहन चन्द्रा, सहायक अभियंता गोपाल नायक, राजेश दुबे, उपअभियंता सुनील सोनी, जहांगीर अख्तर, संदीप कुमार एवं अजय रोशन लकड़ा तथा कार्य के ठेकेदार उपस्थित रहे।