Chhattisgarh News सरपंच की जमकर पिटाई...मतांतरित महिला के शव दफन को लेकर हुआ बवाल...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News सरपंच की जमकर पिटाई...मतांतरित महिला के शव दफन को लेकर हुआ बवाल...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News : जगदलपुर। जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बोदल पुलिस चौकी नानगुर थाना परपा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। कई लोग घायल हुए हैं। मामला मतांतरित महिला के शव के कफन दफन को लेकर हुआ है।

इस मामले में दूसरे समुदाय के लोगों ने गांव के सरपंच की जमकर पिटाई भी कर दी, जब सरपंच को बचाने के लिए पुलिस टीम भी सामने आई, तो भीड़ ने जवानों के साथ भी मारपीट किया। इस घटना का वीडियो भी वायरल किया गया, जहाँ मारपीट से सरपंच घायल हो गया, उसे मेकाज में भर्ती किया गया है। 

हिंदू ग्रामीणों ने बताया कि मृत महिला हिन्दू धर्म को छोडक़र ईसाई समुदाय को मान रही थी, साथ ही गांव की रीति रिवाज परम्परा को छोड़ दी थी। इस महिला की मौत होने के बाद शव को ईसाई रीति रिवाज में दफनाने को कहा गया, परन्तु ईसाई समुदाय के आक्रोशित लोगों द्वारा अभद्र भाषाओं का उपयोग कर लाठी-डंडों से गांव के सरपंच से मारपीट किया गया, एवं हिंदू समुदाय पर भी हमला कर मारपीट किया गया। मामला को शांत करने पहुंची पुलिस के जवान के साथ भी मारपीट की।

घायल लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र नानगूर में भर्ती कराया गया, परन्तु हालत गंभीर होने के कारण डिमरापाल हॉस्पिटल रेफर किया गया।