Chhattisgarh News : निकाय व पंचायत चुनाव फिलहाल टलने की उम्मीद...बोर्ड परीक्षा के बाद ही अब आचार संहिता सम्भव..आरक्षण रद्द होते ही तमाम अटकलों पर लग गया विराम...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर : निकाय व पंचायत चुनाव टल गया है। महापौर और अध्यक्ष पद के आरक्षण रद्द होने के बाद ये कयास तेज हो गये हैं कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल निकाय व पंचायत चुनाव नहीं होंगे। इसकी कई वजह है, जानकारी के मुताबिक हर साल 1 जनवरी से मतदाता पुनरीक्षण का काम होता है, लिहाजा अब चुनाव के पहले मतदाता पुनरीक्षण का काम करना होगा, जाहिर है उसमें अभी करीब एक महीने का वक्त लग जायेगा।
दूसरी बात ये है कि बोर्ड परीक्षा का भी समय शुरू होने वाला है, लिहाजा चुनाव ड्यूटी के लिए शिक्षकों की ड्यूटी अगर लगेगी तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी, ऐसे में ये माना जा रहा है कि निकाय चुनाव फिलहाल नहीं होने वाला है। बोर्ड परीक्षा के बाद यानि मार्च अप्रैल के बाद ही चुनाव होगा। हालांकि बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपी जांच भी होना है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि अप्रैल के बाद ही अब चुनाव होगा।
जानकारों की मानें तो 1 जनवरी 2025 से जो मतदाता 18 वर्ष के होंगे वो भी वोट डालेंगे, ऐसे में मतदाता पुनरीक्षण का काम फिर से करवाना होगा। अगर आयोग पूरी ताकत भी लगा ले तो कम से कम उसमें एक महीने का समय तो लगेगा ही। जाहिर है चुनाव फिलहाल तो नहीं होने वाला है।
इधर सरकार ने 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। अब प्रक्रिया नए साल में 7 जनवरी 2025 को होगी। इसका मतलब आचार संहिता फिलहाल नहीं लगने वाली है। गुरुवार को अचानक आरक्षण प्रक्रिया की तारीख बदल दी गई। भारतीय जनता पार्टी इस बीच अपने मंडल और जिले के अध्यक्षों की नियुक्ति कर रही है। संगठनात्मक प्रक्रिया के बाद सरकार की कैबिनेट के नए चेहरे कौन होंगे इसका भी ऐलान हो सकता है।
आरक्षण प्रक्रिया की तारीख बढ़ने से संगठन और सरकार दोनों के पास और समय मिल गया है। इससे पहले पंचायत स्तरीय चुनाव के आरक्षण की तारीख को भी सरकार ने बदला था।