Chhattisgarh News : गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग के दौरान मासूम झुलसा...दुकान संचालक फरार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News : गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग के दौरान मासूम झुलसा...दुकान संचालक फरार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/बिलासपुर। गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग करते समय एक मासूम झुलस गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, इस हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.

जानकारी के अनुसार, चांटीडीह में बलदाऊ किचन केयर के नाम से एक दुकान है, जहां किचन उपकरणों की मरम्मत की जाती है. इस दुकान में गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग भी की जाती है. वहीं आज दुकान संचालक बलदाऊ यादव गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहा था, तभी आग लग गई. इस हादसे में वहां मौजूद नाबालिग ओम यादव झुलस गया. झुलसे हुए बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल, हादसे के बाद दुकान संचालक बलदाऊ यादव मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग ओम यादव को दुकान संचालक ने अपने यहां काम पर रखा था और काम करते समय ही वह झुलस गया.