Chhattisgarh News : ठंड में हुआ इजाफा...10 बजे के बाद सड़कें वीरान...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News : ठंड में हुआ इजाफा...10 बजे के बाद सड़कें वीरान...पढ़ें पूरी खबर

रायपुर : नवंबर अंतिम सप्ताह में ठंड में इजाफा हुआ है यहां तक की दिन में भी ठंड महसूस हुई है। रात में पड़ रही अच्छी ठंड के कारण 10 बजे के बाद सड़कें वीरान होनी शुरू हो गई है। मौसम विज्ञानी के अनुसार आने वाले दिसंबर माह में कडाके की ठंड पड़ेगी।

वहीं, कुछ जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है। ठंड के कारण सड़कों पर सोने वाले लोगों को गरम कपडें के अभाव में बीमार पड़ने की संभावना है। हालांकि शहर में ऐसी कुछ समाजसेवी संस्थाएं है जो हर साल ठंड के समय गरम कम्बल बाटती है। हमारे ही एक परम मित्र ने प्रेस से शाम को घर लौटते समय ठंड से ठिठुरते बुजूर्ग को अपनी जैकेट देकर संवेदनशील नागरिक होने का कर्तव्य निभाया है।

फिलहाल, शहर में ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास गरम कम्बल कोट स्वेटर आदि है वह भी ठंड से ठिठुरते लोगो को देकर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दे सकते है।