Chhattisgarh Crime : इलाके में फैली सनसनी...तीन नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप...पुलिस जांच में जुटी...पढ़ें पूरी खबर

बलरामपुर : जिले दहेजवार पंचायत के बंद पड़े फ्लाई ऐश ईट भट्टे के पास तीन नर कंकाल मिला है। इसकी खबर फैलती ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अब इस खबर के फैलने के बाद एक युवक ने आशंका जताई है कि यह नर कंकाल उसकी लापता मौसी, भाई और बहन का हो सकता है।
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ग्राम दहेजवार से कुछ लोग ईट भट्टे के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने वहां आसपास नर कंकाल के टुकड़े पड़े हुए देखा और देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फै ल गई। जिसके बाद इसी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल एकत्रित कर जांच के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार नर कंकाल तीन लोगों के है। वहीं इस मामले में जशपुर के कुनकुरी के रहने वाले एक युवक बिट्टू श्रीवास के आशंका जताई है कि उक्त नरकंकाल उसकी लापता मौसी तथा भाई बहनों का हो सकता है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मौसी कौशल्या ठाकुर (उम्र 36 साल) बीते 27 सितंबर कोअपनी बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर (उम्र 17 साल) और बेटा मिंटू ठाकुर (उम्र 5 साल) के साथ बाजार जाने के लिए निकली थी और लौटकर कभी नही आई।तब से तीनों लापता है।
फिलहाल, बिट्टू ने बताया कि मौसी कौशल्या के पति सूरजदेव ठाकुर और परिजनों ने तीनों की झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में तलाश की, जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने 1 अक्टूबर को तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमी थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक उनका कही भी पता नहीं चल सका है। इस सूचना के बाद पुलिस अब तीनों के नर कंकाल का डीएनए टेस्ट कराकर गुमशुदा महिला और बच्चों से मेल करेगी। जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि कंकाल गुमशुद लोगों के है कि नही। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।