Chhattisgarh Crime : अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी...दोस्त ही निकला युवक का हत्यारा...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/दुर्ग। जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में करीब 3 हफ्ते पहले हुए एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक का हत्यारा उसका ही दोस्त अजय यादव निकला, जिसे पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कवर्धा से गिरफ्तार किया है। खुर्सीपार में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अजय कवर्धा में छिपकर रह रहा था। फिलहाल मामले में खुर्सीपार पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीते 6 दिसंबर की रात वीरांगना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे लोकेश्वर बंजारे (उम्र 28 साल) पिता लक्ष्मण बंजारे का शव मिला था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि लोकेश्वर के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए ASP (शहर) दुर्ग सुखनंदन ने अंबर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच के दौरान सीसीटीवी के विश्लेषण और संदिग्धों से पूछताछ पर जानकारी मिली कि मृतक लोकेश्वर बंजारे और अजय यादव उर्फ टंगिया दोस्त थे। घटना वाले दिन दोनों को वीरांगना अवंती बाई भवन के पीछे जाते हुए देखा गया था।
लोकेश्वर और अजय की दोस्ती की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अजय यादव की पतासाजी में जुट गई। इस दौरान अजय के रिश्तेदारों और परिचितों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। तभी पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी कवर्धा में है, जिसके बाद टीम ने कवर्धा पहुंचकर उसे हिरासत में लिया।
3000 रुपये के लिए की दोस्त की हत्या
पुलिस के अनुसार आरोपी अजय यादव बेरला से अपनी भाभी के साथ मारपीट कर कुछ दिनों से भिलाई में रह रहा था। इसी बीच उसकी दोस्ती लोकेश्वर बंजारे से हुई थी। पुलिस की पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रुपये उधार दिए थे। जब उसके पास पैसे खत्म हो गए तो वह खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने पैसे मांगे। लेकिन लोकेश्वर उसे “आज दूंगा-कल दूंगा” कहकर टाल रहा था। इसके बाद 6 दिसंबर को अजय शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाई, लेकिन खुद नहीं पी। फिर वह लोकेश्वर को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे ले गया और दोबारा अपने पैसे मांगे। इस पर लोकेश्वर ने उसे गाली-गलौज करते हुए पैसे देने से मना कर दिया। गुस्से में आकर अजय यादव ने वहीं पड़े पत्थर को लोकेश्वर के सिर में पटककर उसकी हत्या कर दी।
गौरतलब है कि इस कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज (प्रभारी थाना खुर्सीपार), सउनि यशवंत श्रीवास्तव, प्र.आर. रोहित यादव, आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, चुमुक सिन्हा, हर्ष देवांगन, तेजप्रकाश साहू, पंकज सिंह एवं चंद्रभान चौहान (थाना खुर्सीपार) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।