Chhattisgarh Crime : एकतरफा प्यार में युवती के गले में चाकू रखकर की छेडख़ानी...आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crime : एकतरफा प्यार में युवती के गले में चाकू रखकर की छेडख़ानी...आरोपी गिरफ्तार

कोरबा : एकतरफा प्यार में युवती के गले में चाकू रखकर उसके साथ जबरदस्ती विडियो बनाने तथा छेड़छाड़ करने वाले युवक को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सीएसईबी क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक पीडिता ने गुरूवार को एक लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया है कि करीबन 01 वर्ष पूर्व माह अक्टूबर 2023 में पीडिता अपने एक रिस्तेदार दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 30 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहडिय़ा चौकी सीएसईबी जिला कोरबा के पास ट्युशन पढने जाया करती थी। उस दौरान आरोपी दयाल केंवट के द्वारा पीडिता के गले में चाकू रखकर जान से मारने का भय दिखाकर विडियो बना लिया था एवं जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया था। मामले में पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में धारा 354,506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुएपुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे को त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे के द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ आरोपी दयाल केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 30 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहडिय़ा चौकी सीएसईबी जिला कोरबा से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चाकू जप्त किया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।