Chhattisgarh Crime : खदान से डीजल चोरी...580 लीटर डीज़ल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime : खदान से डीजल चोरी...580 लीटर डीज़ल चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/सरगुजा : सरगुजा पुलिस ने हाल ही में अमेरा खदान में खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ और सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

कुछ दिन पहले, अमेरा खदान में खड़े ट्रकों से अज्ञात चोरों द्वारा 580 लीटर डीजल चोरी कर लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर तफ्तीश शुरू की.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में शामिल संदिग्धों से पूछताछ की. आरोपियों डाकेश्वर उर्फ सोनू प्रजापति (19 वर्ष), ओम प्रकाश उर्फ पपु प्रजापति (19 वर्ष), और विशाल प्रजापति (18 वर्ष) ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सात ट्रकों से डीजल चोरी करना स्वीकार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 लीटर डीजल और 6 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक मुक्ति तिर्की, आरक्षक दशरथ राजवाड़े और अमरेश दास की अहम भूमिका रही.