Chhattisgarh Crime : जानलेवा हमला.! युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime : जानलेवा हमला.! युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

कोरबा : एक युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़ित युवती के रिश्तेदार ही निकले जिन्होंने रंजिश के चलते युवती पर ब्लेड से हमला किया।

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार सीएसईबी क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक पीड़िता ने घटना दिनांक 12.11.2024 को सुबह 9:30 बजे अपने घर से पम्पहाउस कोरबा स्थित स्कूल जाने निकली थी। इसी दौरान पम्पहाउस मैदान पानी टंकी के पास एक सफेद स्कुटी में सवार दो अज्ञात युवकों ने उसपर ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था। मामले में पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा में धारा 109 (1) बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

दरअसल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यु.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविललाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खूंटे एवं प्रभारी सायबर सेल कोरबा उप निरीक्षक अजय सोनवानी व टीम कोरबा को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। घटनास्थल का मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था।

फिलहाल, इस दौरान पीडिता द्वारा न्यायालय के समक्ष धारा 183 बीएनएसएस के तहत कराये गये कथन में मामले के आरोपियों का खुलासा करते हुए दिनांक घटना समय को उसके रिस्तेदार आरोपीगण मोहनीश केंवट पिता देवानन्द केंवट उम्र 26 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहडिया चौकी सीएसईबी जिला कोरबा एवं आकाश राठौर पिता दीपक कुमार राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ढोढ़ीपारा चौकी सीएसईबी जिला कोरबा के द्वारा ही पीडिता पर ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया जाना बताया गया। जिसके आधार पर उपरोक्त आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व आला जरब आदि जप्त किया गया है तथा वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।