Chhattisgarh Crime : नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही...अंतर्राजीय तस्कर को 34 गांजा के साथ किया गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime : नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही...अंतर्राजीय तस्कर को 34 गांजा के साथ किया गिरफ्तार...पढ़ें पूरी समाचार

गरियाबंद : जिला क्षेत्र अंतर्गत अवैध गांजा, हीरा, वन प्राणी शराब के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के साथ-साथ समाजिक बुराई जुआ, सट्टा में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में असूचना संकलन एवं पेट्रोलियम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर निगरानी रखी जा रही थी।

वहीं, इसी क्रम में आज दिनांक को थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतमचंद गावडे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ एक व्यक्ति अपने मोटर साइकिल से गांजा लेकर परिवहन करते हुए मदानमुडा की ओर निकल ने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए देवभोग पुलिस टीम को रवाना किया गया। जहां पर मुखबिर से बताए गए हुलिया के आधार एवं मोटर साइकिल को पहचान कर उक्त संदेह आरोपी को रोक कर तलाशी लिया गया।

दरअसल, तलाशी के दौरान संदेही आरोपी का नाम पता पूछने पर लिंगराज साहू पिता लंबोदर साहू उम्र 35 साल निवासी खैराभाड़ी थाना चांदा हांडी जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल डिलक्स सीजी 23 एच 3718 मे एक सफेद रंग की बोरी में रखें कुल 34 द्मद्द गांजा मादक पदार्थ किमती 3 लाख 40 हजार रूपए समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस दिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) हृष्ठक्कस्रष्ल का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत अग्रिम कार्यवाही जारी है।

फिलहाल, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतमचंद गावड़े, रस्ढ खुमान सिंह महिलांग, नेमीचंद पटेल, देवेंद्र परिहार, सुनील पांडेय एवं अन्य कर्मचारियों की भूमिका सराहनी रही।