Chhattisgarh Crime : एक सनसनीखेज मामला...14 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime : एक सनसनीखेज मामला...14 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime : एक सनसनीखेज मामला...14 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 14 वर्षीय छात्रा नैंसी गौतम की निर्मम हत्या कर दी गई. शहर में किसी नाबालिग छात्रा की हत्या का यह पहला मामला है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब लोको कालोनी स्थित रेलवे के एक खाली मकान में छात्रा का शव बरामद हुआ. मृतका 8वीं कक्षा की छात्रा थी, जो एक निजी स्कूल में पढ़ती थी. घटना उस समय की है जब वह स्कूल से अपने घर लौट रही थी. घटनास्थल पर जांच करने पहुंची पुलिस को मौके से एक लोहे का रॉड बरामद हुआ है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका है. यह घटना शहर के शांत माहौल को झकझोर कर रख दी है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने शहर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अपराधी को देंगे कड़ी से कड़ी सजा- मंत्री श्याम बिहारी

मनेंद्रगढ़ में नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले पर प्रदेश के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नाबालिग छात्रा को मेरी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है. इस अपराध में जो भी अपराधी शामिल होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे और ऐसी सजा मिलेगी कि ऐसी गलती करने वाले सौ बार सोचेंगे.