Chhattisgarh Breaking : फैक्ट्री हादसा.! बंकर के नीचे दबे मजदूरों की संख्या हो सकती है ज्यादा...फैक्ट्री मालिक ने कहा- 'रोज 400 के आसपास लोग आते हैं करने काम'…पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/मुंगेली। सरगांव रामबोड स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ है. बंकर के गिरने से कई मजदूरों के दबे होने की ख़बर है, यहां तक फैक्ट्री मालिक भी सही संख्या बताने में असमर्थ नजर आ रहे हैं.
दरअसल, फैक्ट्री में घटना स्थल पर दस कंटेनर के करीब मलबा के साथ ट्रेलर भी दबा हुआ है. आधा दर्जनों से अधिक लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन दो लोगों को बाहर निकालने की बात कह रहा है. फैक्ट्री में जारी बचाव कार्य के साथ-साथ बिलासपुर स्थित सिम्स में घायल मजदूरों की इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है.
फिलहाल, वहीं बंकर के नीचे दबे लोगों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट नहीं कर पा रहा है. फैक्ट्री मालिक आदित्य अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि प्लांट में रोज करीब 400 के आसपास मजदूर कार्य करने आते हैं. इस लिहाज से बंकर में दबे लोगों की संख्या में आधा दर्जन से ज्यादा भी हो सकती है.
देखिए वीडियो –