फोन कर स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने का झांसा देकर 7 लाख 84 हजार 33 रुपए की ठगी

रायपुर : अज्ञात आरोपी ने स्टाक मार्केट में पैसा लगाने का झांसा देकर युवक से 7 लाख 84 हजार 33 रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर राखी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक कुमार निषाद 33 वर्ष सेक्टर 27 नवा रायपुर का रहने वाला है। प्रार्थी ने राखी थाना में शिकायत किया कि अज्ञात मोबाइल क्रमांक 87795- 18002 के धारक ने प्रार्थी को फोन कर स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने का झांसा देकर अपने बताएं खाते में 7 लाख 84 हजार 33 रुपए अपने खाते में जमा करवा लिया। जब प्रार्थी को अहसास हुआ की मेरे साथ ठगी हुआ है तो उसने इसकी शिकायत राखी थाना में की। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।