CG Weather Update : नये साल से पहले मौसम में बदलाव...अगले तीन दिन यही रहेगा मौसम का हाल...जाने पूरी जानकारी

CG Weather Update : नये साल से पहले मौसम में बदलाव...अगले तीन दिन यही रहेगा मौसम का हाल...जाने पूरी जानकारी

CG IMD Weather Update: छत्तीसगढ़ में नये साल से पहले मौसम में बदलाव देखा गया है। बस्तर क्षेत्र के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई। अगले तीन-चार दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक सक्रिय प्रणाली के कारण समुद्र से नमी आ रही है, जिससे न्यूनतम तापमान बढ़ गया है और ठंड में कमी आई है।

22 दिसंबर तक बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने बस्तर में मौसम बदलने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, बारिश की स्थिति 22 दिसंबर तक बनी रह सकती है, इस दौरान हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले तीन दिनों में रात के तापमान में 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती हैl

2 डिग्री तक गिर सकता है रात का तापमान 

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज भी बस्तर क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है, इसके बाद रात का तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है। गुरुवार को बलरामपुर में 5 डिग्री सेल्सियस के साथ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सबसे ठंडा था। कहीं-कहीं बारिश की संभावना भी जताई गई है।

अगले तीन दिनों तक प्रदेश में होगी बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से नमी आने के कारण प्रदेश में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री तक बढ़ चुका है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में नमी और बारिश की स्थिति बनी रहेगी, जिसके बाद मौसम साफ होने पर तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है।