CG Weather : छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत...तापमान में वृद्धि और हल्की बारिश की संभावना...पढ़ें पूरी खबर

CG Weather : छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत...तापमान में वृद्धि और हल्की बारिश की संभावना...पढ़ें पूरी खबर

CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत मिल रही है, क्योंकि पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान में बादलों की उपस्थिति के कारण कुछ कमी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी। हालांकि, नमी की मात्रा बढ़ने के साथ कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

नमी और बारिश की संभावना-

मौसम विभाग ने 19 से 20 दिसंबर तक बस्तर संभाग और आस-पास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसमें रायपुर संभाग के जिले, और ओडिशा सीमा से लगे बिलासपुर संभाग के जिले जैसे सारंगढ़, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, कोरबा और सरगुजा भी शामिल हैं। 21 दिसंबर को रायगढ़ और इसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।