CG Breaking : राजधानी के होटल, बार और क्लबों में पुलिस की दबिश...देर रात तक शराब पार्टी चलने पर लाइसेंस निरस्त करने की दी चेतावनी...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. राजधानी के क्लबों में देर रात तक नशे की पार्टियां चलने की शिकायत पर पुलिस ने शहर के आधा दर्जन होटल, क्लब, कैफे और बार में दबिश दी.
बता दें, Vip रोड स्थित हाइपर क्लब, ip क्लब, एल्सवेयर, कोपायको, ऑन द रॉक्स में पुलिस ने छानबीन कर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी. इस रेड कार्रवाई में एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल थे.