CG Breaking : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता.! मुठभेड़ में माओवादी महासचिव बसवराजु समेत 27 नक्सली ढेर..सीएम साय बोले- नक्सलवाद की टूट गई है कमर..पढ़ें पूरी खबर

CG Breaking : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता.! मुठभेड़ में माओवादी महासचिव बसवराजु समेत 27 नक्सली ढेर..सीएम साय बोले- नक्सलवाद की टूट गई है कमर..पढ़ें पूरी खबर

CM Sai on NAxal Encounter: रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अब तक के सबसे बड़े अभियान में सुरक्षा बलों को ऐतिहासिक सफलता मिली है. जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने माओवादी संगठन के महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु को मार गिराया. इस मुठभेड़ में कुल 27 नक्सली मारे गए हैं. इस बड़ी सफलता को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद की कमर तोड़ने वाला कदम बताया है और डीआरजी जवानों की वीरता को सलाम किया है.

वहीं, सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से हम सत्ता में आए हैं, हमारे जवान नक्सलवाद से बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं. लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं और हमें सफलता भी मिल रही है. माओवादियों के मुखिया, जिन्हें महासचिव कहा जाता है – बसवराजू को हमारे जवानों ने मार गिराया. उनकी मौत नक्सलवाद के लिए बहुत बड़ा झटका है, इसने उनकी कमर तोड़ दी है. यह एक बड़ी सफलता है. हम अपने डीआरजी जवानों को धन्यवाद देते हैं और उनकी वीरता को सलाम करते हैं.

मुठभेड़ में 27 ढेर

वहीं, 19 मई 2025 को नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमाओं पर फैले अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादी नेताओं की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर DRG की संयुक्त टीमें रवाना हुई थीं. 21 मई की सुबह माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 27 नक्सलियों को मार गिराया.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

दरअसल, मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने AK-47, SLR, INSAS, कार्बाइन जैसे अत्याधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. इससे नक्सलियों की तैयारी और उनके मंसूबों की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

एक जवान शहीद, कई घायल

फिलहाल, इस भीषण मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान शहीद हुआ है, जिनका पार्थिव शरीर नारायणपुर लाया गया है. इसके अलावा कुछ जवान घायल हुए हैं, जिन्हें समय पर इलाज देकर खतरे से बाहर रखा गया है.