CG Breaking : सूखे सेप्टिक टैंक में मिला 7 साल पुराना नरकंकाल..हत्यारा गिरफ्तार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh Crime/धमतरी। धमतरी जिले के अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम भोयना में स्थित एक पुराने गोदाम के सूखे सेप्टिक टैंक से मानव खोपड़ी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम कोटवार भोयना द्वारा थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 17 सितंबर की सुबह लगभग 9 बजे ग्राम भोयना में आशीष बरड़िया के गोदाम के सेप्टिक टैंक में एक खोपड़ी देखी गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 34/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वहीं, पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में की गई, जिसमें घटनास्थल से मानव कंकाल के अलावा एक नीला-सफेद डाट पेन, एक सीरिंज, एक प्लास्टिक का बटन, अंडरवियर का रबर पट्टा (जिस पर "D-LUX" लिखा था), एक सीमेंट पोल (जिसमें हरे नायलोन की रस्सी और साइकिल ट्यूब बंधी थी) और लगभग 200 ग्राम मिट्टी जब्त की गई। मर्ग जांच के आधार पर अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया।
दरअसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी और उनकी टीम ने जांच को तेज किया। जांच के दौरान मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राममिलन गोड़ से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि लगभग 6-7 साल पहले क्वार नवरात्रि की रात उसके और सौतेले बेटे नंदू सोनी (उम्र 23 वर्ष) के बीच घरेलू विवाद हुआ था। गुस्से में आकर आरोपी ने नंदू का गला पकड़कर उसका सिर दीवार पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल, अपराध छिपाने के लिए आरोपी ने रात में लगभग 4 बजे शव को घसीटते हुए पास के सेप्टिक टैंक तक ले जाकर रस्सी और साइकिल ट्यूब की मदद से सीमेंट पोल में बांधा और टैंक में डाल दिया। आरोपी की निशानदेही पर एक पत्थर भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी राममिलन गोड़ पिता रामआसरे उर्फ रामभावन गोड़ (उम्र 62 वर्ष, निवासी ग्राम भोयना) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक चन्द्रकांत साहू, सहायक उप निरीक्षक उत्तम निषाद, प्रआर. भुनेश्वर साहू, विजय पति, आरक्षक राजेश साहू, प्रीतम ध्रुव और मुकेश सिन्हा की विशेष भूमिका रही। धमतरी पुलिस की तत्परता से वर्षों पुराना यह जघन्य हत्याकांड उजागर हो सका, जिससे आमजन में न्याय की उम्मीद को बल मिला है।