CG Accident Breaking : बाइक सवार दंपती को रौंदकर भाग रहा था ट्रक चालक...GST अधिकारी ने नशे में धुत्त ट्रक चालक को पकड़ा...पढ़ें पूरी खबर

CG Accident Breaking : बाइक सवार दंपती को रौंदकर भाग रहा था ट्रक चालक...GST अधिकारी ने नशे में धुत्त ट्रक चालक को पकड़ा...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/धरसीवां. उरला थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसमें एक जीएसटी अधिकारी ने अपनी जान पर खेलकर बाइक सवार दपती को रौंदकर भाग रहे मिनी ट्रक को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया. यह घटना सोमवार शाम की है.

जानकारी के मुताबिक, मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 पी के 8188 का चालक नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. ट्रक में टीमटी सरिया भरा हुआ था. तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने एक दोपहिया सवार दंपती को सामने से टक्कर मारा और रौंदते हुए भाग निकला. समीप में ही मौजूद जीएसटी अधिकारी नरेंद्र गोस्वामी की इस घटना पर नजर पड़ी और उन्होंने उस ट्रक को पकड़ने पीछे गाड़ी दौड़ाई. अपनी जान पर खेलकर अंततः नरेंद्र गोस्वामी ने ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

112 की मदद से घायल दंपति को भेजा एम्स

फिलहाल, जीएसटी अधिकारी नरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने ट्रक को पकड़कर उरला पुलिस के हवाले किया और 112 की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला पुरुष को एम्स भिजवाया. इस घटना के संबंध में उरला टीआई बीएल चंद्राकर ने बताया कि ट्रक में सरिया भरा हुआ है. नशे में धुत्त ट्रक चालक रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त मिनी ट्रक में मां खुजर गढ़ी फैक्ट्री सरीरा से डीएमटी लोड किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.