कांसाबेल के बटईकेला में दिन दहाड़े चली गोली, व्यापारी की नानी की मौत व्यापारी गंभीर रूप से घायल,घटना को अंजाम देकर आरोपी जंगल की तरफ भागे पुलिस मौके पर पहुंची

जशपुर : कांसाबेल के बटाईकेला में दिन दहाड़े गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है,यहां एक किराना व्यापारी और कियोस्क बैंक संचालक की नानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जबकि गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूपी घायल हो गया है।उक्त घटना को अंजाम दे आरोपी जंगल की तरफ भाग निकले।घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।आशंका व्यक्त किया जा रहा है आरोपी कियोस्क बैंक लुटने की योजना में थे।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर 11.30 बजे के आसपास की है,बटाईकेला निवासी किराना व्यापारी संतु कुमार गुप्ता अपने दुकान में बैठा था तभी दो अज्ञात लोग मोटरसाइकल में सवार हो दुकान पहुंचे और संतु पर बंदूक से गोली चला दिए।उक्त घटना में श्रीमती उर्मिला गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संतु गुप्ता घायल हो गया है ।घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अज्ञात आरोपी मोटरसाइकल को वहीं छोड़ जंगल की तरफ भाग निकले।गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण तत्काल दुकान की तरफ भागे,ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।पुलिस मौके पर पहुंच पतासाजी में जुटी है।प्रथम दृष्टया घटना घटित होने पर पुलिस चारों तरफ नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है।