जशपुर से बड़ी खबर: मेंडरबहार-भगोरा और बनगांव नॉर्थ गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी रद्द, समिति की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिया बड़ा निर्णय

जशपुर: जिला जशपुर के खनन क्षेत्र पर एक बड़ा फैसला सामने आया है। संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार, मेंडरबहार-भगोरा और बनगांव नॉर्थ गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी को रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय 30 जुलाई 2024 को जारी की गई एनआईटी (नोटिस इनवाइटिंग टेंडर) पर पुनर्विचार के बाद लिया गया है।
नीलामी समिति, जो संचालक की अध्यक्षता में गठित की गई थी, ने गहन विचार-विमर्श के बाद यह अनुशंसा के बाद इन दोनों गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी को रोक दिया जाए। समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह लिया बड़ा निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि, दोनों ब्लॉक्स, मेंडरबहार-भगोरा और बनगांव नॉर्थ, गोल्ड खनन के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं।