कलेक्टर जशपुर का बड़ा फैसला,बगिया में लगा धारा 144,उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

कलेक्टर जशपुर का बड़ा फैसला,बगिया में लगा धारा 144,उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

जशपुर : ईसाई महासभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है,अनुमति के बगैर जिले में बड़ी संख्या में आंदोलन का रुख अपनाये ईसाई समाज के द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम न दे इसको रोकने के लिये जशपुर कलेक्टर ने सीएम हाउस ओर सीएम कैंप कार्यालय बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 (BNSS की नई धारा 163) लगा दिया है,उक्त आदेश के तहत नियम तोड़ने वालों पर 188 की करवाई किया जाना है।जशपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।जशपुर : ईसाई महासभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है,अनुमति के बगैर जिले में बड़ी संख्या में आंदोलन का रुख अपनाये ईसाई समाज के द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम न दे इसको रोकने के लिये जशपुर कलेक्टर ने सीएम हाउस ओर सीएम कैंप कार्यालय बगिया के पांच किलोमीटर के दायरे में धारा 144 (BNSS की नई धारा 163) लगा दिया है,उक्त आदेश के तहत नियम तोड़ने वालों पर 188 की करवाई किया जाना है।जशपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों बलौदाबाजार में घटित घटना को देखते हुए इसका पुनरावृत्ति जशपुर जिला में न हो इस कारण प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लेते हुवे बगिया में धारा 144 लगाया है।इस वक्त ईसाई महासभा के बैनर तले हो रहे रैली ओर विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग एकत्रित है,जिन्हें प्रशासन ने न तो रैली की अनुमति दी है और न ही विरोध प्रदर्शन की।बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने से प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया और आदेश पारित कर धारा 144 लगाया है।