बैंक मेला का पत्थलगांव में हुआ आयोजन,174 समूहों को 4 करोड़ 16 लाख एवं मुद्रा लोन के माध्यम से 34 सदस्यों को  37 लाख रुपए का किया गया वितरण

बैंक मेला का पत्थलगांव में हुआ आयोजन,174 समूहों को 4 करोड़ 16 लाख एवं मुद्रा लोन के माध्यम से 34 सदस्यों को  37 लाख रुपए का किया गया वितरण

जशपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार  आज जनपद पंचायत पत्थलगांव में बैंक मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 174 समूहों को  4 करोड़ 16 लाख रूपये का लोन वितरण किया गया l इसके अलावा  मुद्रा लोन के माध्यम से 34 सदस्यों को  37 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया l 
 जिसमें 14 बैंक से बैंक लिंकेज फ्रेस  लोन प्रकरण में 68 समूहों को  1.02 करोड़ और रिनिवल लोन के तहत 106  समूहों को  3.14 करोड़ रुपए की  राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर  जनपद पंचायत पत्थलगांव क मुख्य  कार्यपालन अधिकारी पवन पटेल, अमीन खान, भारत पटेल जनपद से अन्य कर्मचारी और कृषि सखी, पुश सखी और समूह की दीदियां उपस्थित रहे l