*विधानसभा चुनाव : झारखण्ड में प्रथम चरण का थम जाएगा चुनाव प्रचार,राज्य एवम राष्टीय स्टार प्रचारकों का रहेगा जमावड़ा,योगी अमित शाह,की आज 7 सभाएं, वन्ही हेमन्त और कल्पना सोरेन भी करेंगे कई सभाएं*

झारखण्ड में राजधानी रांची समेत प्रदेश में प्रथम चरण का 43 विधानसभा सीटों का चुनाव प्रचार आज सोमवार को शाम पांच बजे थम जायेगा. 43 सीटों के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पर भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और राजद समेत अन्य पार्टियों के नेताओं की सोमवार के दिन हर तरफ राष्ट्रीय से लेकर राज्यस्तरीय नेताओं का जमवाड़ा रहेगा,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ताबड़तोड़ सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री अमित शाह सिमडेगा सरायकेला, तमाड़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ दिन के 10.30 बजे नगरउटारी स्थित गोसाईबाग मैदान, दिन के 11.30 बजे हुसैनाबाद, दिन के 12.30 बजे पांकी और दोपहर 1.30 बजे डालटनगंज में आयोजित सभा को करेंगे संबोधित।
दोनों मोहन मुख्यमंत्री करेंगे दो-दो चुनावी सभाएं
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी दो-दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. श्री यादव गढ़वा व सिमरिया और श्री
मांझी मंझगांव व सरायकेला में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.
मिथुन चक्रवर्ती का होगा रोड करेंगे जनसभा
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती 11 नवंबर को बहरागोड़ा व घाटशिला में जनसभा और पोटका में रोड शो करेंगे. श्री चक्रवर्ती दिन के 12 बजे बहरागोड़ा व 1.30 बजे घाटशिला के दाहीगोड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. श्री चक्रवर्ती पोटका विधानसभा में दोपहर 3.30 बजे से रोड शो करेंगे. इनके अलावा भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.