अतिरिक्त तहसीलदार ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण,चिकित्सा कर्मियों को समय पर डियूटी आने के दिए सख्त निर्देश

अतिरिक्त तहसीलदार ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण,चिकित्सा कर्मियों को समय पर डियूटी आने के दिए सख्त निर्देश

 
जशपुर/नारायणपुर :- जिला कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती ऋतु राज ने नारायणपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

      चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर अतिरिक्त तहसीलदार कुनकुरी श्रीमती ऋतु राज  ने सोमवार 12 बजे  नारायणपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान  तहसीलदार ऋतु राज ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमित समय पर उपस्थिति देने तथा सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना अवकाश पर नही रहने के सख्त  निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थिति रजिस्टर, दवा वितरण, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता और रखरखाव का मुआयना किया।साफ सफाई, ओपीडी, आईपीडी, उपस्थिति पंजिका, लेबर रूम और साथ अन्य वार्डों का गहन निरीक्षण किया तथा नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण करते हुए सभी मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए साथ ही नियमित रूप से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
        उन्होंने स्वच्छता सम्बन्धी मानकों की पालना करने एवं यहां आने वाले रोगियों के समुचित उपचार के  करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा कर्मियों को समय पर डियूटी आने के दिए सख्त निर्देश,इस दौरान उन्होंने उपस्थित मरीजों से संवाद कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त ली।