गौवंश तस्करों के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर लगातार जारी है कार्यवाही,36 नग गौवंश किया गया बरामद,बजरंग दल ने थाना पहुंच कर पुलिस को गुलदस्ता भेंट कर किया धन्यवाद विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

गौवंश तस्करों के विरुद्ध एसपी के निर्देश पर लगातार जारी है कार्यवाही,36 नग गौवंश किया गया बरामद,बजरंग दल ने थाना पहुंच कर पुलिस को गुलदस्ता भेंट कर किया धन्यवाद विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

निरंजन मोहन्ती

नारायणपुर :-पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशों के तहत गौवंश तस्करी के खिलाफ जिले भर में कठोर कार्यवाही जारी है।  इसी क्रम में,कल बीती रात को उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणपुर अपने दलबल के साथ रास्ते में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे, इसी दौरान रास्ते में आ रही 03 पीकअप वाहन को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु वे नहीं रूककर चरईडांड़ की ओर भागने लगे, नारायणपुर थाना प्रभारी द्वारा वाहनों का पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया परंतु वे तेज गति से भागते चले गए। चरईडांड़ की ओर से उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत की टीम द्वारा आने पर पशु तस्कर अपने वाहन को मोड़कर खरवाटोली ढोटो जंगल की ओर गये एवं रोड में पिकप वाहन खड़ी कर वहां से भाग गये
आरोपी तीनो पिकप छोड़ भागने में सफल हो गए
गौवंश तस्करी कर ले जा रहे 36 गौवंश बरामद कर पुलिस द्वारा उन्हें गौशाला पहुंचाया गया, पिकप को जप्त कर लिया गया। उसी को लेकर आज सुबह 10 बजे रेंगारघाट,बेने, चटकपुर,दाराखरिका,नारायणपुर सहित अन्य गांव के बजरंग दल के सदस्य पुलिस थाना पहुंच कर इस सराहनीय कार्य को लेकर प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को गुलदस्ता भेंट कर धनयवाद दिया।

    ग्रामीण मण्डल के बजरंग दल के अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि कल नारायणपुर पुलिस का बहुत सरहानीय काम रहा 36 गौ वंश को झारखंड के बूचड़ खाने ले जाने को रोकने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस सक्रियता किये गए कार्य को जितनी सराहना की जाए कम है इसलिए आज हम बजरंग दल लोग थाना नारायणपुर के प्रभारी सहित पूरे स्टाफ को गुलदस्ता भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा है कि पुलिस टीम को सहयोग करने के लिए बजरंग दल हमेशा खड़ा है ।

          इस गुलदस्ता भेंट धन्यवाद कार्यक्रम में अशोक कुमार,गणेश कुमार चौहान ,गोपाल यादव,चन्द्रशेखर राम,सन्तु राम,बसंत राम,रमेश कुशवाहा,नंदकुमार जयपुरी,संतोष चौहान,
बिरेन्द्र राम, कैलाश राम,लुभावन राम,मनमोहन सिंह,रामाकान्त यादव अन्य बजरंग दल के सदस्य मौजूद रहे।